समझौते के बावजूद सड़कों पर उतरी कम्युनिस्ट पार्टी, कहा- सरकार डाल रही फूट

3/3/2018 8:58:34 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): सरकार व आंगनबाड़ी वर्कर्स के बीच हुए समझौते पर सियासत शुरु हो गई है। आज पूरे प्रदेश सहित भिवानी में भी कम्युनिस्ट पार्टी ने सड़कों पर उतर कर समझोते को एकतरफा बताया। इनका कहना है कि जब तक आंगनबाड़ी वर्कर्स की सभी मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि आंगनबाड़ी वर्कर्स न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये व सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर 12 फरवरी से प्रदेश भर में जिला स्तर पर हड़ताल कर धरने पर बैठी थी। शुक्रवार को सरकार व आंगनबाड़ी यूनियन के बीच समझौता होने की खबर आई। लेकिन आंगनबाड़ी वर्कर्स को समर्थन दे रही कम्युनिस्ट पार्टी ने इस समझौते को एकतरफा बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही है।



पूरे प्रदेश सहित भिवानी में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर करे कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार ने बिना अस्तित्व वाली दो यूनियनों से समझौता कर खानापूर्ती की है। इस समझौते में मांगे आधी-अधूरी ही मानी गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार समझौता करने की बजाय यूनियनों में फूट डाल रही है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी तरह से मानने और लागू करने तक आंदोलन जारी रहेगा।