Charkhi Dadri: सरकार व प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंधों के बावजूद भी प्रदूषण नहीं हो पा रहा कम, AQI पहुंचा 324
punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 04:14 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : सरकार व प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंधों के बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। बुधवार को दादरी जिले में जहां एक्यूआई 324 तक पहुंच गया, वहीं आगामी आदेशों तक GRAP-3 के प्रतिबंध लागू रहेंगे। डीसी मनदीप कौर ने जहां प्राइमरी स्कूलों को आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं माइनिंग व क्रशर भी बंद रहेंगे। नियमों काे पूर्णतय लागू करवाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।
बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि दादरी जिला में पराली जलाने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेशों को लागू करवाने के लिए व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके बावजूद प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। दादरी जिले में बुधवार को एक्यूआई 324 तक पहुंच गया है। डीसी मनदीप कौर ने अलग-अलग आदेश जारी कर उनको लागू करवाने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया है। हालांकि आदेशों को लेकर डीसी ने एसपी, आरटीए व माइनिंग अधिकारियों को पत्र जारी कर चेतावनी दी कि अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)