नाममात्र पराली जलाने की घटनाओं के बावजूद, जिलावासियों को झेलना पड़ रहा जहरीला धुआं

12/2/2019 11:30:51 AM

हिसार (रमनदीप) : इस बार दीवाली के बाद बिगड़ी हवा का कारण पड़ोसी जिलों व पड़ोसी राज्य पंजाब का प्रदूषण था। पड़ोसियों के कारण हिसारवासियों को एक महीने तक जहरीले धुएं को झेलना पड़ा था। जैसा की ज्ञात है कि इस बार सर्दियों की शुरूआत में ही 28 अक्तूबर से लेकर 20 नवम्बर तक पूरे जिले का प्रदूषण लेवल हाई रहा था। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस बारे में अपनी रिपोर्ट के अनुसार हिसार में ना तो कोई ज्यादा मात्रा में पराली जलाई गई और ना ही यहां पर कोई बड़ी इंडस्ट्री है जिसको प्रदूषण फैलने की वजह बताया जा सके ।

रिपोर्ट के अनुसार दीवाली के बाद ऐसे कुछ परिवर्तन हुए जिसके कारण आसपास के जिलों व पंजाब तक का धुआं यहां पर आक र जमा हो गया जिसके कारण प्रदूषण लेवल कई दिनों तक 500 से भी पार कर गया। 4 नवम्बर को हिसार का प्रदूषण लेवल पूरे देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया था। पॉल्यूशन विभाग के अनुसार हवा चलने व बारिश के बाद पॉल्यूशन साफ हो गया था और उसके बाद से नार्मल है। अगर प्रदूषण में हिसार का खुद का प्रदूषण कारण रहा होता हो बारिश के बाद भी हालात सामान्य नहीं होते।

Isha