लॉकडाऊन में ठेकाबंदी के बावजूद शराब माफिया कूट रहे चांदी, 3 गुना रेट पर बेच रहे बोतलें

4/6/2020 1:53:57 PM

धारूहेड़ा (सुरेश) : लॉकडाऊन के चलते एक ओर जहां पुलिसकर्मी नाकों पर ड्यूटी पर व्यस्त है, वहीं शराब माफिया धारूहेड़ा में बैखोफ होकर शराब बेच कर चांदी कूट रहे हैं। लॉकडाऊन के दौरान सभी शराब ठेकों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं, बावजूद इसके धारूहेड़ा में चोर खिड़की से शराब बेची जा रही है।

शराब माफिया जहां सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे, वहीं राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं। लॉकडाऊन से पहले जो देसी शराब की बोतल 80 रुपए में मिलती थी, आज वहीं बोतल 350 रुपए में बेची जा रही है। अंग्रेजी शराब की बोतल 1200 रुपए तक बेची जा रही है। पुलिस विभाग प्रवासियों को समझाने व लॉकडाऊन की ड्यूटी में व्यस्त हैं। उसी का फायदा उठाकर शराब माफिया बैखोफ शराब सप्लाई कर रहे हैं। 

Isha