ठेकाबंदी के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा शराब का धंधा, पुलिस भी तस्करों को ले रही आड़े हाथों

4/8/2020 2:08:16 PM

रेवाड़ी (वधवा) : लॉकडाऊन के दौरान शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की भीम बस्ती व नई आबादी से 2 लोगों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है जबकि जाटूसाना थाना पुलिस ने मोतला कलां की बणी में शराब छिपाकर बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। 

सी.आई.ए. इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भीम बस्ती व नई आबादी में शराब बेची जा रही है। सूचना के बाद नई आबादी निवासी संदीप को 104 बोतल शराब व भीम बस्ती निवासी कुलदीप उर्फ डॉन को 20 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

इसी क्रम में जाटूसाना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से शशिकला नाम की एक महिला को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके घर से 4 लीटर कच्ची शराब व गांव मोतला कलां में सरपंच कंवर सिंह की सूचना के बाद गांव की बणी से 144 बोतल शराब बरामद की गई है। पुलिस ने चारों मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By

Manisha rana