हड़ताल वापस लेने के बावजूद आंगनवाड़ी वर्करों का धरना जारी, 5 को विस घेराव की चेतावनी

3/3/2018 6:03:06 PM

कुरूक्षेत्र(रणदीप रोर): अांगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की तरफ से अपनी मांगों को लेकर किया गया धरना 21वें दिन में पहुंच चुका है। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कुरूक्षेत्र  विश्वविद्यालय में पहुंचे। जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अांगनवाड़ी महिला नेत्री कलावती का कहना है कि सरकार उनके साथ मजाक कर रही है। जब तक सरकार कार्यकर्ताओं को तीसरे और चौथे दर्जे का कर्मचारी नियुक्त नहीं करेगा ये धरना जारी रहेगा। 

उन्होंने ये अारोप भी लगाया कि सरकार दमनकारी नीति अपना रही है और कार्यकर्ताओं में फूट डालने का काम कर रही है। आगामी 5 मार्च को  5 हजार महिला कार्यकर्ता चंडीगढ़ कूच और विधानसभा का घेराव करेंगी। सरकार समय रहते मांगे मान ले वरना इस बार की लड़ाई अार-पार की होगी। 4 मार्च को अन्ना हजारे कुरुक्षेत्र आ रहे हैं, उनसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का डेलीगेशन मिलेगा और मांगों को उनके समक्ष रखेगा। कार्यकर्ता अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे। ताकि उन्हें भी पता चल सके कि मनोेहर सरकार हरियाणा में क्या कर रही है।