डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला ने शातिर चोर को किया काबू, अस्पताल मे दिया था चोरी की घटना को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:21 PM (IST)

पंचकूला(धरणी): जिले में  चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज द्वारा सभी पुलिस इकाइयों को कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में एक महिला का बैग चोरी होने की वारदात को गंभीरता से लेते हुए डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का अधिकांश सामान भी बरामद कर लिया है।


पीड़ित दीक्षीत शर्मा पुत्र धर्मपाल, निवासी गांव बेलवाली, पंचकूला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 17 अप्रैल को उनकी पत्नी मोनिका ने नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में एक बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वे घर जाने की तैयारी कर रहे थे और सामान की जांच कर रहे थे, तब उन्हें पता चला कि उनका एक बैग चोरी हो गया है। शिकायत के अनुसार, उस बैग में उनकी पत्नी का मोबाइल फोन,15,000 नकद, एक चांदी की चेन, दो चांदी की अंगूठियां और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। थाना सेक्टर-7 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 317(2) के तहत मामला दर्ज किया था।


मामले की जांच कर रही पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने ने सबसे पहले अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और अस्पताल में मौजूद लोगों से पूछताछ की। इसके बाद साइबर सेल की तकनीकी सहायता लेकर आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया। पुलिस ने आरोपी को शहजादपुर के पास से दबोच लिया।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ बिल्ली पुत्र अशोक कुमार, निवासी गांव बपोली, शहजादपुर, जिला अंबाला उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से ₹13,000 नकद, एक लेदर बैग, एक जोड़ी चांदी की पाजेब और दो चांदी की अंगूठियां बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static