लोकतंत्र में सबको हक, कोई भी लड़ सकता है चुनाव: देवेंद्र अत्रि
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 07:42 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): उचाना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक देवेंद्र अत्रि ने क्षेत्र के विकास और राजनीति पर खुलकर बात की। एक विशेष साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि उन्होंने विधानसभा में उचाना के स्थानीय मुद्दों, जैसे किसानों के लिए पानी की समस्या और बरसोला माइनर, को प्रमुखता से उठाया है। अत्रि ने कहा, "भाजपा हर क्षेत्र में समान विकास करती है। हमने चुनाव में जो वादे किए थे, उन्हें 100 प्रतिशत पूरा करने का काम करेंगे। जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरूंगा।" उचाना में पहली बार गैर-जाट विधायक बनने पर उन्होंने कहा, "हम भाजपा के सिपाही हैं और जातिगत राजनीति में विश्वास नहीं करते। मेरे पिता ने 36 बिरादरियों के साथ मिलकर काम किया और मैं भी सभी समुदायों को साथ लेकर चलता हूं।"
चुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवारों के मैदान में उतरने पर उन्होंने लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा, "लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। यह जरूरी नहीं कि केवल बड़े लोग ही चुनाव लड़ें। मैं खुद एक साधारण परिवार से हूं और भाजपा ने मुझे मौका दिया। जनता ने मुझे विधानसभा तक पहुंचाया। निर्दलीय उम्मीदवारों पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं।"निर्दलीय उम्मीदवार दिलबाग संडील द्वारा चुनाव बाद गुलदस्ता देकर बधाई देने की वायरल तस्वीर पर उन्होंने कहा, "यह कोई बड़ी बात नहीं। हम एक विधानसभा में रहते हैं। चुनाव के बाद सभी मतभेद खत्म हो जाते हैं। विधायक का काम हर व्यक्ति को साथ लेकर चलना है।
"दो बड़े घरानों को हराने के बाद मंत्री पद की चर्चाओं पर उन्होंने स्पष्ट किया, "भाजपा ने मुझे उम्मीदवार बनाया और उनके आशीर्वाद से मैं विधायक बना। मैं विधायक के रूप में जनता की सेवा से संतुष्ट हूं। फालतू की इच्छाएं पालने की बजाय जनता के कामों पर ध्यान दूंगा।"भक्त धन्ना जाट जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा कोई बड़ी घोषणा न होने पर उन्होंने कहा, "वह जयंती का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री के धन्यवादी दौरे में हम अपनी मांगें रखेंगे। मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है कि उचाना में बच्चों के लिए कॉलेज बने और एक इंडस्ट्री आए। यह मांग मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है।"
दुष्यंत चौटाला के नहरों में पानी की कमी के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "दुष्यंत चौटाला उचाना आएं और देखें कि नहरों में पानी है या नहीं। चंडीगढ़ और दिल्ली से नहीं, बल्कि यहां आकर किसानों से पूछें।" किसान नेताओं के समर्थन पर उन्होंने कहा, "पहले के विधायकों ने किसानों से मिलने तक की जहमत नहीं उठाई। मैं किसान पुत्र हूं और उनकी समस्याएं सुनता हूं। मैंने किसानों को मुख्यमंत्री से मिलवाया। मेरे पिता कहसुन गांव में पहला ट्यूबवेल लगाने वाले थे। मैं किसानों की समस्याओं को समझता हूं और उनके साथ खड़ा हूं।" अत्रि ने जोर देकर कहा कि वे अच्छे कर्म करेंगे और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उचाना के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता और स्पष्ट दृष्टिकोण से क्षेत्र में नई उम्मीदें जगी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)