देवेंद्र बबली ने तहसील कार्यालय व नगर परिषद का किया निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर

1/13/2022 1:59:15 PM

टोहाना (सुशील सिंगला) : हरियाणा के पंचायत, विकास मंत्री और पुरात्तव संग्रहालय मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वीरवार को उपमंडल के अनेक सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इन विभागों में अनेक कर्मचारी व अधिकारी के गैर हाजिर मिलने पर एसडीएम से इन्हें लिखित कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

जानकारी अनुसार बता दें कि कैबिनेट मंत्री सुबह करीब 9 बजे नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे जहाँ उन्होंने बीआई ब्रांच, सफाई ब्रांच, एमई ब्रांच, ऑडिट विभाग व प्रोपर्टी आईडी कार्यालय का निरीक्षण किया। बबली को निरीक्षण के दौरान अनेक खामियां भी मिली। इस दौरान मंत्री ने कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर चैक किए तथा प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाले कार्यालय में भी जांच की। बबली ने प्रॉपर्टी आईडी लगाने वाले कर्मचारी को कहा कि आपकी बहुत शिकायतें आ रही है।

उसके बाद बबली ने तहसील कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर स्थित स्थित कृषि विभाग कार्यालय में पहुंचे तो वहां भी कर्मचारी व अधिकारी गैर हाजिर मिले जिसके बाद बबली का पारा चढ़ गया। बबली ने उसके बाद पंचायत कार्यालय, मनरेगा विभाग व दमकल विभाग में पंहुचकर निरीक्षण किया। मंत्री ने गैर हाजिर मिले सभी को नोटिस देने की बात कही है। बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उनका यहीं मानना है कि जो अधिकारी व कर्मचारी सरकारी डयूटी पर है वे जनता की सेवा के लिए है। जनता जो विश्वास अधिकारियों व कर्मचारियों से खो बैठी है, उसे वापिस हासिल करने के लिए अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana