फायरिंग कर फूड मैनेजर से रंगदारी मांगने के मामले में देवेंद्र बबली का सख्त रुख, अधिकारियों को लगाई फटकार

1/8/2023 8:45:16 AM

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित बी13 फूड कोर्ट रेस्टोरेंट पर आए बाइक सवार तीन युवकों ने रेस्टोरेंट मैनेजर विक्रम को पर्ची देकर 50 लाख मांगने में फायरिंग करने के मामले में सूचना पाकर पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएसपी शाकिर हुसैन व थाना प्रभारी देवेंद्र नैन को मौके पर बुलाया। इस दौरान पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी से फोन पर बातचीत की और कहा कि मुझे रात तक यह सभी आरोपी गिरफ्तार चाहिए मैं यहीं बैठा हूं।

देवेंद्र बबली ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अनिल विज व ड़ीजीपी पी के अग्रवाल से अभी उनकी बात हुई है। शीघ्र ही टोहाना में सर्च ऑपरेशन चलाकर नशे में लिप्त व गैरकानूनी हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पंचायत मंत्री ने इस दौरान थाना प्रभारी को झाड़ लगाते हुए कहा कि ये आरोपी कहां चले गए, इन्हें शीघ्र गिरफ्तार करो, क्या इन्हें जमीन खा गई। बबली ने कहा जब आपके शहर में नाके लगाए गए हैं, उसके बावजूद आरोपी कैसे फरार हो गए। 

बता दें कि बबली द्वारा रविवार को पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें क्रिमिनल गतिविधियों में शामिल लोगों को रिकॉर्ड मांगा गया है। इनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित भी हो सकता है, क्योंकि टोहाना में तीसरी बार गोली चलने की वारदात हुई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Content Writer

Manisha rana