कुमारी सैजला की कोठी पर देखे गए देवेंद्र बबली, टिकट को लेकर चल रही मीटिंग- सूत्र
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 08:55 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सूबे में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। उम्मीदवार अपने टिकट को लेकर बड़े नेताओं की ड्यौढ़ी नाप रहे हैं। इस बीच हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक देवेंद्र बबली दिल्ली स्थित कुमारी सैलजा की कोठी पर देखें गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां टिकट को लेकर बैठक चल रही है। बता दें कि जेजेपी छोड़ने के बाद अभी तक देवेंद्र बबली ने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। हालांकि उनका झुकाव कुमारी सैलजा की तरफ लोकसभा चुनाव के दौरान देखा गया था।
देवेंद्र बबली हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर अभी किसी भी पार्टी से दावा नहीं ठोका है। जेजेपी छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बबली भाजपा का रुख कर सकते हैं, लेकिन सूबे भाजपा बिगड़ी हवा को देखते वह कांग्रेस के खेमे टिकट ढूढ़ रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)