Breaking: निर्दलीय चुनाव जीते देंवेद्र कादियान ने कर दिया बड़ा खेला, समर्थन देने का किया ऐलान, विपक्ष को बड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 12:27 PM (IST)

गन्नौर : हरियाणा के सोनीपत जिले में गन्नौर सीट से निर्दलीय चुनाव जीते विधायक देवेंद्र कादियान ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसको लेकर उन्होंने आज गन्नौर में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई। इसमें समर्थकों से राय जानी तो अधिकतर ने सरकार के साथ जाने की बात कही। देवेंद्र ने कहा कि अभी उनकी भाजपा के किसी नेता से बात नहीं हुई है। अब समर्थकों ने कहा है तो वे भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली से बात करेंगे। इसके लिए वे दिल्ली रवाना होंगे।

हरियाणा की गन्नौर विधानसभा सीट पहली ऐसी सीट बनी, जहां निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की। यहां से देवेंद कादियान बड़े अंतर से जीते। देवेंद्र कादियान कांग्रेस छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे और इस सीट से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को ही 35 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है। देवेंद्र कादियान को कुल 77,248 वोट मिले हैं। बीते 10 सितंबर को ही देवेंद्र कादियान ने एक वीडियो जारी कर काफी इमोशनल होकर बीजेपी से अलविदा कहा था। उन्होंने दावा किया था कि वह गन्नौर सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी, अब वह उसी सीट से जीत गए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static