Panchkula Accident: मनसा देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ''छोटा हाथी'' पलटा, एक की मौत, 26 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 01:10 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): श्री मनसा देवी मंदिर से लौटते हुए श्रद्धालुओं से भरे एक छोटे हाथी के पंचकूला सेक्टर 3 के निकट पलट गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और लगभग 26 लोग घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब श्रद्धालु जीरकपुर से श्री माता मनसा देवी मंदिर का माथा टेककर लौट रहे थे।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर किया गया है। सभी घायल जीरकपुर के बताए जा रहे हैं।

पंचकूला सेक्टर 21 पुलिस चौकी इंचार्ज दीदार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, छोटा हाथी फ्लाईओवर से नीचे उतरते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस और मेडिकल टीम द्वारा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक श्रद्धालु की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

हादसे को लेकर चौकी इंचार्ज दीदार सिंह ने बताया कि छोटा हाथी यानी टैंपो में क्षमता से ज्यादा सवारियां हादसे का कारण बनी हैं। इसके कारण चालक ढलान में अपना नियंत्रण नहीं रख पाया और ब्रेक लगाकर रोकने के चक्कर में टैंपो पलट दिया। घायलों के बयान पर टैंपो ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static