डीजीपी की दलीलों से विज नहीं हुए संतुष्ट, 372 पुलिस कर्मचारियों पर एक्शन का आदेश जारी

10/25/2023 8:29:12 PM

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बीते दिनों जनहित में कड़ा रुख अपनाते हुए 372 जांच अधिकारियों  निलंबित करने के आदेश दिए थे। इसको लेकर विज ने डीजीपी को एक पत्र लिखकर बताया थी कि इस संदर्भ में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 11 मई, 2023 को पत्र लिखकर सूचना भी मांगी गई थी।

डीजीपी की दलीलों से नहीं संतुष्ट हुए विज

अब विज द्वारा निलंबित किए अधिकारियों को लेकर गृहमंत्री और डीजीपी के बीच अहम चर्चा हुई, लेकिन डीजीपी की दलीलों से विज सहमत नहीं हुए। जिसके बाद गृहमंत्री साफ लहजे में कहा कि उन्हें अधिकारियों के निलंबन की सूची चाहिए। इसके बाद डीजीपी ने विज के लेटर पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के सभी पुलिस अधीक्षकों व पुलिस कमिश्नरों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इन जिलों के अधिकारियों पर गिरी गाज

विज ने प्रदेश के जिन जिलों में 372 जांच अधिकारी (आईओ) को निलंबित किया है।  उनमें गुरुग्राम में 60, फरीदाबाद 32, पंचकूला 10, अम्बाला 30, यमुनानगर 57, करनाल 31, पानीपत 3, हिसार 14, सिरसा 66, जींद 24, रेवाड़ी 5, रोहतक 31 और सोनीपत में 9 आईओ है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Saurabh Pal