हरियाणा से पकड़े जा रहे पाकिस्तानी जासूसों पर डीजीपी का बड़ा बयान, जानें क्या बोले...

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 08:19 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर शनिवार को फतेहाबाद के लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई। इस दौरान उन्होंने नशे से निपटने के लिए अहम दिशा निर्देश जारी किए। मीडिया से बातचीत करते हुए शत्रुजीत कपूर ने कहा कि नशे से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से सजग हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों को भी यह हिदायत दे दी गई है कि जिन दवाइयां का इस्तेमाल नशे में होता है, उन्हें बेचते समय पूरी सावधानी बरती जाए। डीजीपी ने कहा कि आज उनके द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए गए हैं कि सूखे नशे पर भी लगाम लगाई जाए।

हरियाणा में लगातार मिल रहे पाकिस्तानी जासूसों के सवाल पर डीजीपी ने कहा की यह जासूस तो पहले से ही थे। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ये अचानक से एक्टिव हो गए। इसके बाद यह सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आ गए। हरियाणा पुलिस के द्वारा सभी से पूछताछ भी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसिंयों के द्वारा सूचना तंत्र को बेहतर किया गया है। इसके चलते कई जासूस हरियाणा पुलिस के द्वारा काबू किए गए।

अधिकारी खुद करें जांच- DGP

वहीं डीजीपी शत्रु जीत कपूर ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी शिकायत की जांच सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर या चौकी प्रभारी खुद करें ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static