कैदी के साथ भिड़ गया कॉन्स्टेबल, पूर्व DGP के.पी सिंह ने दिया बहादुरी का इनाम

6/18/2017 2:52:49 PM

पंचकूला (उमंग श्योराण):अंबाला जेल से विचाराधीन कैदी फरार मामले में घायल किए गए पुलिस कांस्टेबल से मिलने हरियाणा के पूर्व DGP के.पी सिंह कारागार पहुंचे। वहां उन्होंने डयूटी के दौरान कांस्टेबल राकेश द्वारा दिखाई गई बहादुरी को देखते हुए उन्हें आज प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने राकेश को 11 हजार रुपए का चैक भी दिया। 

बता दें, पंचकूला सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में पुलिसवालों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर दीपक नामक कैदी फरार हो गया था। अस्पताल में दीपक के कुछ साथी पहले से मौजूद थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। मौका मिलते ही इन लोगों ने इमरजेंसी वार्ड के पास पुलिसकर्मियों व नर्स की आंखों में मिर्ची स्प्रे डाल दिया था। इससे पुलिसकर्मी व 3 नर्स बेहोश हो गई थी जिसके बाद वे दीपक को लेकर फरार हो गए थे और मोहित को काबू कर लिया गया था। ये सारी घटना एक CCTV में कैद हो गई थी।