मेयर चुनावों में अर्ध सैनिक बलों की जरुरत नहीं: डीजीपी संधू

12/2/2018 8:19:36 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि नगर निगम के 5 जगह प्रत्यक्ष करवाने के लिए हमारे पास व्यापक पुलिस फोर्स है। अभी चंद दिन पहले ही हमने कॉलेजपन व विश्वविद्यालयों में जिस प्रकार निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव करवाएं हैं, हमारी कोशिश होगी कि इसी तरह नगर निगम के चुनाव भी निष्पक्ष व भय रहित करवाएं। उन्होंने कहा कि इन मेयर चुनावों में अद्र्ध सैनिक बलों की जरुरत नहीं है क्योंकि 5 जगह चुनाव हैं, बाकी जगह की पुलिस फौज भी हमारे पास उपलब्ध है।

संधू ने बताया की अलग अलग रेजिन्स की प्रपोजल के अनुसार 18 नए थाने खोलने की स्वीकृति आ चुकी है 11 के करीब और विचाराधीन हैं, इस हिसाब से 29 नए थाने और खुलेंगे।  इन थानों में फोर्स की कमी न हो के लिए 7500 कर्मी जिनमें 400 सब इंस्पैक्टर मेल, 63 फीमेल करीब 7200 पुलिस कर्मी दिसंबर व जनवरी में हरियाणा सर्विस सेलेक्शन कमीशन के माध्यम से भर्ती होंगें। 31 मार्च से पहले यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

संधू ने बताया कि साइबर क्राइम रोकने के लिए पंचकूला व गुरुग्राम में दो थाने शुरू हो गए हैं। एक पुलिस स्टेशन फरीदाबाद में भी जल्दी शुरू होगा, जिसका प्रपोजल सरकार के पास लंबित है जल्दी ही वह भी आ जाएगा। इसके इलावा हर रेंज में चार नए थाने नए बजट सत्र में खोले जाएंगे।

Shivam