चोटी काटने के मामले में DGP बोले- कुछ असामाजिक तत्व फैला रहे हैं झूठी अफवाहें

8/4/2017 1:13:38 PM

चंडीगढ़ (अविनाश पांडेय):हरियाणा में महिलाओं की चोटी काटने के मामले में अब पुलिस भी गंभीर हो गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बी.एस.संधू ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ऐहतियात बरतने के आदेश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चोटी काटने का मामला प्राथमिक तौर से अभी अफवाह साबित हुआ है, लेकिन फिर भी सभी थाना व चौकी इंचार्जों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त तेज करने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि पड़ोसी राज्य यू.पी. में चोटी काटने के मामले में एक महिला की हत्या होने से हरियाणा पुलिस के लिए यह मामला सिरदर्द बन गया है और प्रदेश के कई जिलों में चोटी काटने की वारदातें सामने आ चुकी हैं। हालांकि पुलिस महानिदेशक ने फतेहाबाद सरीखे कई जिलों में हुई वारदातों को झूठा बताया है, लेकिन फिर भी उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर नजर रखने को कहा है।