जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से ढाबे वाले की मारपीट, मामला गरमाया (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 10:01 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): ऑनलाईन फूड आर्डरिंग व डिलीवरी की करने वाली कंपनी जोमैटो के एक कर्मचारी के साथ यमुनानगर के चमकीला ढाबा पर रॉड से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट का यह मामला और गरमा गया, जब कुछ अन्य युवक के उक्त ढाबे पर जाकर तोड़-फोड़ कर दी। फिलहाल, हमले में घायल युवक को ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है, वहीं ढाबे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

PunjabKesari, nn

जानकारी के मुताबिक, जोमैटो कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय मनन चमकीला ढाबे पर आर्डर लेने गया था, जो आर्डर जल्दी देने के लिए बोल रहा था। तभी ढाबे वाले से बहस हो गई, जिसमें बीच-बचाव करने के लिए कुछ और युवक आ गए। इसी बीच विवाद और बढ़ता गया, फिर ढाबे वाले ने मनन की रॉड से पिटाई कर दी। जिसके बाद यमुनानगर में जोमैटो के सारे डिलीवरी व्यॉज ऑफलाइन चले गए।

PunjabKesari, yamunaagar

वहीं, घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, कुछ देर बाद ही अन्य युवक ढाबे पर पहुंचे और वहां पर तोड़-फोड़ कर दी। वहीं युवकों ने ढाबा संचालक का भी सिर फोड़ दिया। फिलहाल, कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने सिविल अस्पताल और ढाबे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static