''कोई सीमा लांघेगा तो सीमा में घुसकर मारेंगे'', भारत-पाक तनाव पर बोले ढ़ांडा
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 07:32 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक की लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने भारत-पाक तनाव पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिसतान में राक्षसीय प्रवृति के लोगो ने जो किया उसका भारत को उसका मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी था। जो कि सही समय पर दिया भी गया। भारत ने ऐसी कमर तोड़ी है कि कोई भी आतंकी देश दुबारा ऐसी हिमाकत नहीं कर पाएगा।
महिपाल ढांडा ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि वो याद रखेगा। मंत्री ने कहा कि युद्ध कोई नहीं चाहता मगर वे ऐसी परिस्थिति पैदा कर देता है तो भारत उसका कड़ा जबाव देगा। उन्होनें कहा कि मंत्री ने कहा कि हिन्दू कोई धर्म नहीं है बल्कि एक हिंदू संस्कृति है जो जीने की पद्धति है। भारत की विराट हिन्दू संस्कृति है कि अगर अब कोई इस पर कोई कुठाराघात करेगा, कोई सीमा लागेंगा तो हम भी सीमा लांग कर घर में घुसकर मारेंगे।
भारत ने भी की थी मध्यस्थता
सीजफायर पर बात करते हुए ढांडा ने कहा कि सीजफायर को लेकर मध्यस्थता में अभी कोई अमरीका के साथ कोई टेबल पर बात नहीं हुई है। अगर कोई भी ऐसी परिस्थिति बनती है तो ऐसे बड़े देशों के नेता की जिम्मेदारी बनती है कि युद्ध को समाप्त करें। इसी प्रकार भारत ने रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच मध्यस्था की थी। महिपाल ढांडा आज रोहतक की लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी में वार्षिक अवॉर्ड सैरेमनी कार्यक्रम में पहुंचे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)