कलायत विधानसभा में हुए सफाई घोटाले की हो निष्पक्ष जांच: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

5/29/2021 5:19:42 PM

कैथल (जोगिंदर कुंडू): राज्यमंत्री कमलेश ढांडा आज कैथल के सनातन धर्म मंदिर में लगे वक्सीनेशन कैंप में पहुंची। जहां 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि कोरोना को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन देने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

वहीं कलायत विधानसभा में उठे सफाई घोटाले के सवालों पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा इसकी जांच के लिए बोल दिया गया है और कमेटी भी बना दी गई है ताकि निष्पक्ष जांच हो। रामपाल माजरा ने इस घोटाले को मंत्री के इशारे पर होना बताया था, इस पर राज्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि बिना तथ्यों के उनके द्वारा ऐसे ब्यान देना गलत है क्योंकि ये आरोप बिना तथ्यों के लगाए गए हैं जो कि निराधार हैं। मुख्यमंत्री ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं और कमेटी भी बना दी गई हैं जिसके बाद सबकुछ सामने आ जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam