भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दी किसान नेताओं को नसीहत

4/6/2021 4:40:07 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): जिस तरह से किसान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी व जेजेपी के नेताओं का विरोध कर रहे हैं। उसके चलते कहीं ना कहीं भाजपा के नेताओं में गुस्सा है। रोहतक पहुंचे हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किसी भी आंदोलनकारी को कार्यक्रम रोकने का कोई अधिकार नहीं है और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर परिस्थिति में काम करेगा। उन्होंने नसीहत दी कि अगर आंदोलनकारी किसान हितैषी हैं, तो पंजाब और राजस्थान में हरियाणा के भाव की वजह से हो रहे किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए आंदोलन चलाएं। धनखड़ रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय में सांपला नगर पालिका के चेयरमैन के भाजपा में शामिल होने के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान धनखड़ ने कहा कि किसान आंदोलन दोहरे मानदंडों को लेकर चलाया जा रहा है। वह पंजाब व अन्य राज्यों के किसान नेताओं को यह कहना चाहते हैं कि पंजाब में गन्ने के किसान को प्रति एकड़ 12000 रुपये का नुकसान हो रहा है। जबकि राजस्थान में किसानों को बाजरे का 10000 प्रति एकड़ का नुकसान हो रहा है। क्योंकि हरियाणा की अपेक्षा राजस्थान और पंजाब में फसलों के भाव कम है। अगर किसान नेता किसान हितैषी हैं तो इन दोनों प्रदेशों में किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए आंदोलन चलाएं। 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से विरोध करने की बातें की जा रही है, तो किसी भी किसान संगठन को भाजपा या अन्य राजनीतिक दल के किसी कार्यक्रम का विरोध करने का अधिकार नहीं है। वे अपने आंदोलन की आवाज उठा रहे हैं यह उनका अधिकार है और राजनीतिक दल अपनी आवाज उठाने के लिए कार्यक्रम करते हैं। ऐसे में किसान आंदोलनकारियों द्वारा कोई ऐलान करना मायने नहीं रखता। भाजपा का हर कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति में काम करने के लिए तैयार है और हमेशा काम करता भी रहा है।

वहीं सांपला नगर पालिका की चेयरमैन पूजा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। ओमप्रकाश धनखड़ ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। पूजा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीता था। लेकिन कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं। क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी चेयरमैन बनने के बाद उनका स्वागत करने के लिए सांपला पहुंचे थे। इसे लेकर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में लगभग सभी नगर पालिकाओं पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और एक संगठित टीम भाजपा को मिली है। जिससे नगर पालिकाओं में विकास के काम भी तेज गति से होंगे और पार्टी को भी मजबूती मिलेगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar