ओमप्रकाश धनखड़ ने सुरजेवाला के सवालों पर बोला हमला

7/15/2018 2:44:17 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर घरणी): हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुर्जेवाला के सवालों पर हमला बोलते हुए कहा कि रणदीप सुर्जेवाला और उनकी कांग्रेस पार्टी ये बताए कि वे 7 साल तक फसलों का लाभकारी मूल्य देने की किसान आयोग की रिपोर्ट क्यों दबाए बैठी रही। धनखड़ महेंद्रगढ़ में 21 जुलाई को होने वाली किसान रैली के सिलसिले में आज रेवाड़ी में पार्टी के कार्यकत्र्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

धनखड़ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पार्टी नेता रणदीप सुर्जेवाला से 3 सवाल किए। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस किसानों की इतनी ही हितैषी थी तो 1965 में जब उनकी सरकार में प्राइस एग्रीकल्चर कमीशन बना तो उस पर अमल क्यों नहीं हुआ। वहीं आज तक कांग्रेस प्रोफिटेबल फार्मूला क्यों लागू नहीं कर सकी और यह भी बताएं कि हर फसल पर समान आमदनी के लिए अब तक कोई भी उपक्रम क्यों नहीं बना। उन्होंने कहा कि देश में 6 दशक तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने किसानों के हित में कभी इतना बड़ा फैसला नहीं लिया, जितना भाजपा की सरकार ने अपने इस कार्यकाल में लिया है। 
 

Deepak Paul