धर्मनगरी भी रेड जोन में शामिल, लगाई गई ये पाबंदियां

1/7/2022 11:58:02 AM

कुरुक्षेत्र(रणदीप): हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को ऐ ग्रेड यानि रेड जोन में शामिल किया गया जिसके चलते बाजारों को शाम 6:00 बजे बंद करने के आदेश है सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी। कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस ने शाम 6:00 बजते ही कमर कस ली और बाजारों को बंद करवाना शुरू कर दिया था।

खुद उपायुक्त जिन दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी थी कुछ को नसीहत देते कुछ को डांटते फटकारते पर नजर आए। कुरुक्षेत्र के नायब तहसीलदार अभिमन्यु ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और यह रेड जोन में शामिल हो गया है जिसके चलते बाजारों को शाम 6:00 बजे बंद करने के आदेश है । वे आज प्रशासनिक आदेशों की पालना के लिए सड़कों पर उतरे हैं और बाजार बंद करवा रहे हैं । उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी होगी।
 

Content Writer

Isha