प्रशासन ने नहीं सुनी तो धर्मेंद्र तंवर ने खुद ही ठीक कराई सड़क

3/4/2023 8:44:39 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो) : क्या होगा अगर प्रशासन की लोगों की समस्या का समाधान न कराए। ऐसे में लोगों को खुद ही अपनी समस्या का समाधान करने के लिए आगे आना पड़ता है। ऐसा ही मामला सेक्टर-65 की अंसल एसेंसिया सोसाइटी में आया है। जहां बिल्डर ने प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ दिया और प्रशासन भी सुनवाई नहीं कर रहा तो आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने अपने स्तर पर ही सोसाइटी के लोगों को सड़क के गड्ढों से मुक्ति दिला दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

वार्ड- 29 से भावी पार्षद धर्मेंद्र तंवर ने बताया कि अंसल द्वारा तैयार की गई सोसाइटी की कोई भी सुध नहीं ले रहा। बिल्डर द्वारा पहले ही प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ा गया है। यहां मरम्मत कार्य करने के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सड़कों की हालत जर्जर होने के कारण वाहनों को यहां से गुजरने में दिक्कत हो रही थी। इस मामले में वह बिल्डर के प्रतिनिधियों से भी बात कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन से भी इस सोसाइटी को नगर निगम के अधीन किए जाने और इसमें रुके हुए कार्यों को करवाने व सड़कों की मरम्मत कराए जाने के लिए आग्रह किया था, लेकिन उनकी तरफ प्रशासन ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में उन्होंने आरडब्ल्यूए प्रधान होने के नाते सोसाइटी की मरम्मत का कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को हो रही दिक्कत का समाधान कराया गया है। भविष्य में भी लोगों को समस्या से समाधान दिलाया जाएगा।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi