गुड़गांव के रास्ते जाएगा दिल्ली में ABVP जीत का रास्ता- धर्मेंद्र तंवर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 05:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली में होने वाले छात्र संघ चुनाव की हलचल गुड़गांव में भी देखने काे मिल रही है। बादशाहपुर से भाजपा के न्यायाधिकरण सदस्य धर्मेंद्र तंवर भी इन दिनों दिल्ली में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। जिस तेजी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है उसे देखकर धर्मेंद्र तंवर ने साफ कर दिया है कि इस बार दिल्ली छात्रसंघ चुनाव जीत का रास्ता गुड़गांव से होकर गुजरेगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

उन्होंने कहा कि दिल्ली की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गोविंद तंवर गुड़गांव के रहने वाले हैं और दिल्ली में पढ़ने वाला हर युवा गोविंद तंवर को समर्थन कर रहा है। ऐसे में चुनाव की तैयारियों में गुड़गांव के भाजपा नेता भी जुट गए हैं। आज नामांकन के बाद 18 सितंबर को चुनाव होना है जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कैंडिडेट की जीत निश्चित है। 

 

 

 

धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि जिस तेजी से युवाओं में गोविंद तंवर पॉपुलर हुए हैं उससे साफ है कि हवा एबीवीपी के पक्ष में चल रही है। तीन साल तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में रहते हुए गोविंद तंवर ने हर छात्र तक पहुंच बनाई है। हर छात्र की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान करने के लिए सदैव वह प्रयासरत रहे हैं। यही कारण है कि हर युवा राज्यों की और भेदभाव की सीमाएं लांघकर उनके पक्ष में आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। धर्मेंद्र तंवर ने आश्वस्त किया कि छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ही अपना परचम लहराएगी। आपको बता दें कि डीयू में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। 18 सितंबर को चुनाव होने के बाद 19 सितंबर को मतगणना होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static