धर्मेंद्र तंवर बने गुर्जर भवन समिति के उप-प्रधान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:31 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भाजपा के जिला महामंत्री का दायित्व संभाल रहे रामगढ़ निवासी धर्मेंद्र तंवर को सामाजिक कार्यों के लिए भी भागीदारी मिली है। उन्हें पंचकूला गुर्जर भवन समिति का उप प्रधान चुना गया है। हाल ही में पंचकूला गुर्जर भवन समिति के चुनाव हुए थे जिसमें उप प्रधान चुने जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी है। वहीं, समाज के लोगों ने उनकी मेहनत और लगन का यह परिणाम बताया है। समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अपनी टीम का गठन किया गया है जिसमें ओम प्रकाश गुर्जर देवीलाल नगर कालका को चेयरमैन, शिव कुमार गुर्जर पंचकूला को प्रधान, धर्मेंद्र तंवर रामगढ़ को उप प्रधान चुना गया है। वहीं, एग्जीक्यूटिव सदस्य के तौर पर पूर्व चेयरमैन शैलेष खटाना रिठौज व टीटू प्रधान मोहम्मदपुर को चुना गया है। 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस (रिटायर्ड) सुनील कुमार पंवार, पूर्व चेयरमैन भोला सिंह खदरी, पूर्व डीजीपी केपी सिंह, अनंतराम तंवर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुर्जर समन्वय समिति, सुनीता बैंसला कमिश्नर आयकर विभाग, रेणु पोसवाल, भोपाल सिंह खदरी चेयरमैन एससी बोर्ड, महावीर छोकर सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज के लोगों ने शादी में होने वाली फिजूल खर्च पर चिंता जाहिर की। वहीं, उप प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने समाज के लोगों का आभार जताया और कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस जिम्मेदारी को वह पूर्ण रूप से निभाएंगे। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह गुर्जर समाज में जन्में। गुर्जर समाज ही ऐसा समाज है जो 36 बिरादरी को पूरा मान सम्मान देता है। इसी वजह से ही आज देश के हर कौने में गुर्जर समाज के लोग एकजुट हैं। बुजुर्गों की बदौलत ही समाज एक सूत्र में है और समाज का नाम रोशन कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static