सांसद धर्मबीर ने PM व CM को लिखा पत्र, सरसों की खरीद में तेजी लाने की मांग(Video)

3/30/2018 10:47:29 AM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): इस बार सरकार ने सरसों की खरीद तय समय से 15 दिन पहले 15 मार्च से शुरू की अौर समर्थन मूल्य भी चार हजार रुपए तय कर किसानों की सहानुभूती ली। बावजूद इसके हर जगह से सरसों की खरीद में हो रही परेशानी पर ना केवल किसान बल्कि खुद भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह भी सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम मनोहरलाल को पत्र लिख कर खरीद प्रक्रिया तेज करने की मांग की है।

धर्मबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पीएम व सीएम से पत्र लिख कर मांग की है कि हर जिला में डीसी को नोडल अधिकारी बना कर हर एजेंसी से सरसों की खरीद की जाए। इस बार मौसम अनुकूल होने तथा बिना किसी बिमारी के सरसों की बंपर पैदावार हुई है। ऐसे में तय शर्तों के अनुसार सरसों की अब जो खरीद हो रही है उसके मुताबिक तो सरसों की केवल 10-15 फीसदी फसल की ही खरीद हो पाएगी। 

सांसद ने बताया कि उन्होंने पत्र में लिखा है कि खरीद सरकार द्वारा न होने पर किसानों को अपनी फसल चार हजार रुपए प्रति क्विंटल की बजाय 3200-3300 रुपए में ही औने-पौने दामों में बेचनी पड़ेगी। जिससे उन्हें आर्थिक घाटा होगा। 

Punjab Kesari