धर्मनगरी में लिंगानुपात का भंडाफोड़, 76 लोग काबू

1/24/2017 12:43:00 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड):गिरते लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या के लिए कुख्यात धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में इस बुराई पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने न सिर्फ ताबड़ तोड़ छापेमारी की अपितु 6 अंतर्राज्यीय मामलों सहित अठारह मामले दर्ज करवाए गए। जिसमें लिंग जांच के गोरख धंधे में संलिप्त 76 लोगों को काबू किया गया। इस कार्रवाई से जहां लिंगानुपात धंधे में संलिप्त लोगों के हौसले पस्त हुए हैं, वहीं कुछ हद तक तो लिंगानुपात में सुधार दिखता है, लेकिन मंजिल अभी भी दूर दिखाई दे रही है।

 

डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर आर.के. सहाय ने इसके बारे में विस्तार से बताया कि विभाग की इस कार्रवाई से लिंगानुपात सुधर रहा है। पहले साल 2001 के आंकड़ों के अनुसार प्रति एक हजार लड़कों के पीछे संख्या 771 थी। जोकि साल 2011 में सेंतालीस फीसदी अधिक होकर 818 तक पहुंची और बीते साल ये आंकड़ा 860 तक पहुंच गया है। जिसे चालू वर्ष में 950 तक करने का लक्ष्य रखा गया है। डाक्टर आर.के. सहाय के अनुसार लिंग जांच के गोरख धंधे की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने के साथ-साथ उन्हें एक लाख रुपए का इनाम भी दिया जाता है।