सौगात: हरियाणा का ये लिंक रोड 147 करोड़ से बनेगा फोरलेन, केंद्र ने दी मंजूरी

9/19/2021 10:31:45 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड को फोरलेन बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान करते हुए इसके लिए 147.51 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर दी। इस राशि से नेशनल हाइवे 48 यानि पुराना एनएच आठ से नेशनल हाइवे 919 यानि सोहना रोड की सीधी कनेक्टिविटी के लिए करीब 4.3 किलोमीटर लंबे फोरलेन रोड का निर्माण एनएचएआई की ओर से किया जाएगा।  


इसमें दो फ्लाईओवर व एक अंडरपास का निर्माण होगा। इसके बनने से भिवाड़ी की एनएच 48 से कनेक्टिविटी की राह आसान हो जाएगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीके कौशिक का कहनाहैकि लिंक रोड निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। करीब चार माह में सारी प्रक्रिया पूरी होने उपरांत इसका काम शुरू हो जाएगा।

 

 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar