ढोसी की पहाड़ी को बनाया जाएगा टूरिस्ट पैलेस, प्रमुख सचिव सौंपेंगे सीएम को रिपोर्ट

8/19/2021 2:49:27 PM

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : सब कुछ यदि प्लान के अनुसार हुआ तो आने वाले समय में ढोसी की पहाड़ी एक बड़ो टूरिस्ट पैलेस में नजर आ सकती है। इसके लिए प्रशासन स्तर पर काम किया जा रहा है। यहां पर टूरिस्ट की संभावनाएं तलाशने के लिए प्रशासन अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है और जल्द ही यह रिपोर्ट सीएम के सामने पेश की जाएगी।  इसके लिए टूरिस्ट डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव बीएम सिन्हा एवं उनकी टीम ने ढोसी की पहाड़ी का दौरा भी किया है।

स्थानीय विधायक डॉ अभय सिंह यादव का कहना है कि ढोसी की पहाड़ी को टूरिस्ट पैलेस में तब्दील करने के प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस स्थल से जुड़ी ऐतिहासिक, अध्यात्मिक, आयुर्वेदिक एवं अन्य विशेषताओं को ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए लगातार अधिकारियों की टीम मौके का निरीक्षण कर रही है। प्रमुख सचिव जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर सीएम मनोहरलाल खट्टर के सामने रखेंगे और इसके बाद इसको लेकर कोई घोषणा की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha