धर्मनगरी में डायरिया पसार रहा पांव, दर्जनों बीमार, एक की मौत (VIDEO)

10/13/2018 3:15:26 PM

कुरूक्षेत्र(रणदीप रोड़): हरियाणा में धर्मनगरी कहलाने वाले जिले कुरूक्षेत्र के गांव डेरा नीमवाला में डायरिया पांव पसार रहा है। गांव में डायरिया बीमारी की चपेट में आने दर्जनों लोग बीमार पड़ गए हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके सिविल सर्जन दलबल सहित गांव में पहुंचे मौका मुआयना किया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डायरिया के 6 कंफर्म केस मिले हैं।



जिला मलेरिया अधिकारी सुदेश सहोता ने बताया कि पानी में क्लोरिनेशन नहीं होने के कारण ऐसा हो सकता है। पानी के 18 सैंपल लिए गए हैं, इसके अलावा 6 सैंपल बैक्टीरियोलॉजी लैब करनाल में भिजवाए गए हैं। अधिकारी ने लोगों को सलाह दी है कि पीने के पानी को उबालकर ही इस्तेमाल में लाएं। हाथ धोकर ही खाना खाएं।

पीड़ित सतीश कुमार ने जानकारी दी की उलटी दस्त के कारण गत दिवस एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग बीमार पड़े हैं। उन्होंने कहा कि गंदा व बदबूदार पानी पीने के कारण यह बीमारी हुई है। उन्होंने सारा ठीकरा जन स्वास्थ्य विभाग पर फोड़ा है।

Shivam