डायरिया ने पंचकूला के बुढ़नपुर में ढाया कहर...6 दिन में 3 बच्चों की मौत; 10 दिन के अंदर सामने आए 406 मामले

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 10:25 AM (IST)

पंचकूला : हरियाणा में इस गर्मी ने कहर ढाया हुआ है। लोगों को ज्यादा पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी जा रही है। इस बीच पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित गांव बुढ़नपुर में डायरिया फैल गया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया। ये वही बुढ़नपुर है, जहां पर 10 दिन के अंदर डायरिया के 406 मामले आ चुके हैं। 

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उल्टियां और दस्त लगने के बाद बुढ़नपुर में रहने वाले डेढ़ साल के भैरव ने रविवार सुबह सेक्टर-6 जनरल अस्पताल में दम तोड़ दिया। भैरव को शनिवार को इलाज के लिए जनरल अस्पताल लाया गया था। पूरी रात भैरव इमरजेंसी में एडमिट रहा, लेकिन 8 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। उल्टी-दस्त से ग्रस्त होने के बाद बुढ़नपुर में ये कोई पहली मौत नहीं है। पिछले 6 दिन के अंदर ही बुढ़नपुर में उल्टियां-दस्त लगने के बाद तीन बच्चों की मौत हो गई है। सबसे पहली मौत 6 दिन पहले 4 महीने की सिमरन की हुई थी। हालांकि इस मौत का कारण विभाग ने कुपोषण बताया। बुढ़नपुर में ही दूसरी मौत 31 मई को साढ़े 3 साल की माहिरा की हो गई। माहिरा को भी उल्टी और दस्त लगे थे। तीसरी मौत बीते दिन डेढ़ साल के भैरव की हो गई, जिसे 4-5 दिन से उल्टी-दस्त लगे थे।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static