11 हजार वोल्टेज की तारों से टकराने से युवक की मौत, हेयर सैलून की दुकान पर काम करता था मृतक

8/12/2020 8:35:33 AM

कैथल (सुखविंद्र सैनी) : कैथल की जनकपुरी कॉलोनी में 11 हजार वोल्टेज की तारों से टकराने से अमन नाम के युवक की मौत हो गई जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। करीब साढ़े 4 बजे के आसपास अमन जो कि एक हेयर सैलून पर काम करता है। जब वह सैलून के ऊपर बने कमरे की बॉलकोनी में से कूलर का स्टैंड उठा रहा था तो बॉलकोनी के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की बिजली की तारों ने खींच लिया और वो बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि इसमें बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है क्योंकि रिहायसी कॉलोनी में बिजली की हाईवोल्टेज तारों को बिल्कुल मकान की बॉलकोनी से गुजरना व ना ही तारों को किसी विद्युतरोधक से कवर करना एक बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है। बिजली की तार बॉलकोनी की ग्रिल से बिल्कुल छूती हुई निकल रही है जो अमन की मौत का कारण है।

 

Edited By

Manisha rana