लगातार बढ़ रहे डीजल-पैट्रोल के दाम, लॉकडाऊन ने तोड़ी लोगों की कमर

6/22/2020 8:56:32 AM

सोनीपत (ब्यूरो) : कोरोना वायरस संक्रमण शुरू होने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। पिछले काफी समय से क्रूड ऑयल की कीमतें 35 से 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई हैं। इस नरमी का फायदा घरेलू बाजार में नहीं मिल पा रहा है व पैट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। शहरवासियों ने लगातार बढ़ रहे पैट्रोल-डीजल के दामों पर नाराजगी जताई है। 

पैट्रोल-डीजल की कीमत का अंतर घटा
पिछले 15 दिनों में तेल कम्पनियों ने डीजल की कीमतों में अधिक बढ़ौतरी की है। इस कारण पैट्रोल और डीजल की कीमतों का अंतर भी घट रहा है। रविवार को पैट्रोल 77.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 70.31 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। इस प्रकार पैट्रोल और डीजल की कीमत का अंतर कम होता जा रहा है। सरकार की ओर से वैट में बढ़ौतरी के कारण यह अंतर कम हुआ है।  

Edited By

Manisha rana