Rewari News: डीजल से भरे टैंकर में अचानक लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:18 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : करनावास स्थित इंडियन ऑयल डिपो से डीजल भरकर रोहतक जा रहे एक टैंकर में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह हादसा गांव कमालपुर के पास हुआ। आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के समय ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई और 112 नंबर पर सूचना दी। आग लगते ही टैंकर का केबिन पूरी तरह लपटों में घिर गया।
घटना स्थल के पास ही स्थित रिलायंस पेट्रोलियम इंडस्ट्री के कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को टैंकर के मुख्य तेल टैंक तक फैलने से रोक लिया। यदि आग मुख्य हिस्से तक पहुंच जाती तो बड़ा विस्फोट होने की संभावना थी, जिससे भारी जनहानि हो सकती थी।
फायर ऑफिसर मामन चंद शर्मा के अनुसार सुबह 11:35 बजे सूचना मिली कि टैंकर में आग लगी है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग केबिन तक सीमित थी, जिसे नियंत्रित कर लिया गया। गनीमत रही कि आग टैंकर टैंक तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में टैंकर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया, जबकि टैंकर का मुख्य भाग सुरक्षित बचा रहा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है कि आग कैसे लगी और क्या इसके पीछे कोई अन्य तकनीकी खामी भी थी। घटना से आसपास के क्षेत्र में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा, लेकिन समय पर कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)