रिश्वत मांगने के मामले में घिरे DIG का हुआ तबादला, अब गुरुग्राम में विजिलेंस ब्यूरो में किया गया तैनात

2/14/2022 8:34:46 AM

हिसार : 25 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में घिरे हरियाणा पुलिस हिसार के एसपी और डीआईजी बलवान सिंह राणा का तबादला कर दिया गया है। उनको गुरुग्राम में विजिलेंस ब्यूरो में तैनात किया गया है। इनके स्थान पर कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह हिसार के नए एसपी होंगे, जबकि मकसूद अहमद कैथल के नए एसपी होंगे।




यह था मामला
शहर में एक कोरोबारी ने डीआईजी बलवान राणा पर रिश्वत के मामले में कार्रवाई मांग की है। कोरोबारी ने लिखित शिकायत में कहा कि इस मामले में शामिल डीआईजी बलवान सिंह राणा व डीएसपी अशोक कुमार का नारको टेस्ट करवाकर जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि वह खुद भी नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। कारोबारी ने कहा था कि उनको पिछले एक साल से पुलिस प्रताड़ित कर रही थी। वह इसकी तह तक जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे कि इस पूरे नेक्सस को चला कौन रहा है। उन्हें पता लगा कि इस प्रकरण के पीछे पुलिस के बड़े अधिकारियों का हाथ है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनको दो बार अलग-अलग समय पर लेनदेन के लिए ऑफिसर मेस में बुलाया गया था। रिश्वत प्रकरण के आरोपों के बाद डीआईजी बलवान सिंह राणा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया था। अचानक से कांफ्रेस का रद्द कर दिया था। मीडिया को इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)






 

Content Writer

Manisha rana