DIG ने नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों की चैक की ड्यूटी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

5/9/2021 12:48:34 PM

हिसार : डी.आई.जी. बलवान सिंह राणा ने जिला पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों व गैस प्लांट पर तैनात जवानों को चैक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तीन मई से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया हुआ है। लेकिन कुछ लोग अब भी लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। पुलिस उन पर स त कार्रवाई कर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करे। आने-जाने वाले हर वाहन चालक या पैदल चलने वाले नागरिक से पूछताछ कर अकारण या लॉकडाउन पास के बिना बाहर घूमने वालों पर स त कार्रवाई अमल में लाएं।

डी.आई.जी. ने डाबड़ा चौक, जिंदल चौक, ऑक्सीजन गैस प्लांट, एच.टी.एम. थाना, सिटी थाना, आजाद नगर थाना और सिविल लाइन क्षेत्र में जिला पुलिस के लगे नाकों का निरीक्षण कर तैनात जवानों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के साथ डबल मास्क, गलब्स, सैनेटाइजर का प्रयोग कर स्वयं को भी कोरोना संक्रमण से बचाकर रखने की हिदायत दी। जिला पुलिस ने आज राज्य सरकार के मास्क पहनने के निर्देशों की अवहेलना करने पर 342 नागरिकों के चालान किए और लॉकडाउन के निर्देशों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 271 वाहन चालकों के चालान कर 38 वाहनों को जब्त किया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana