दिग्विजय चौटाला ने क्यों कहा, ‘ऐसा ना हुआ तो BJP के साथ गठबंधन में रहने का कोई फायदा नहीं’

10/8/2022 6:33:59 PM

अंबाला(अमन): जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो 2024 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ेंगे। इसी के साथ निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी के साथ जजपा का गठबंधन तोड़ने के प्रयास की चर्चाओं के सवाल पर दिग्विजय ने कहा यें तो गठबंधन को तोड़ने को लेकर लगातार प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अभी हरियाणा में दोबारा चुनाव हो जाएं तो सातों निर्दलीय विधायकों की जमानत जब्त होगी।

 

निर्दलीय विधायकों पर भी बरसे दिग्विजय, बोले सातों की जमानत होगी जब्त

 

दिग्विजय शनिवार को अंबाला के गांव मटहेड़ी पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई लोगों को जजपा में में शामिल करवाया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जजपा में आए लोगों का पूरा मान सम्मान किया जाएगा। आदमपुर चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर जेजेपी द्वारा कल फैसला लिया जाएगा। इससे पहले खुद दिग्विजय और उपमुख्यमंत्री भी आदमपुर में गठबंधन में लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि इस निर्णय पर फाइनल मुहर लगना अभी बाकी है।

 

आदमपुर उपचुनाव को लेकर रविवार को फैसला करेगी जजपा: दिग्विजय

 

पंचायत चुनावों को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी भाजपा और जजपा के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। वहीं 2024 में भाजपा-जजपा गठबंधन में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई करने के लिए ही दोनों पार्टियों को एक साथ आना चाहिए। खुद का फायदा ना देखते हुए जनता की भलाई को ध्यान में रखकर ही गठबंधन का फैसला किया जाना चाहिए। यही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि यदि जनता की भलाई के काम नहीं कर पाएं, तो एक साथ रहने का कोई फायदा नहीं है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Gourav Chouhan