किसानों ने दिखाए काले झण्डे तो दिग्विजय चौटाला बोले- विरोध को बनाया गले का हार

11/25/2021 5:13:43 PM

चरखी दादरी (नरेन्द्र): जजपा की झज्जर रैली का निमंत्रण देने चरखी दादरी पहुंचे जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का किसानों ने काले झण्डे दिखाकर विरोध किया। दिग्विजय चौटाला की आने की भनक जब किसानों को लगी तो वे मेजबान चौक पर एकत्रित हो गए और नारेबाजी की और दिग्विजय के कार्यक्रम में पहुंच गए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

इसके बाद दिग्विजय चौटाला ने मीडिया के सामने कहा कि किसानों ने काले झंडे दिखाकर उनका सम्मान किया है और उनके विरोध को हमने गले का हार बनाया है। उन्होंने कहा कि सदैव हम किसानों के साथ रहे हैं, अगर किसानों की कुछ बात रह गई है तो दुष्यंत के माध्यम से मैं उसे उठाने का काम करूंगा।

उधर, फोगाट खाप के प्रधान बलवंत ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा। जब तक संयुक्त किसान मोर्चा का आदेश रहेगा तब तक बीजेपी-जेजेपी के नेताओं का विरोध जारी रहेगा और गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam