छात्र संघ चुनाव का करेंगे बायकॉट, पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया तो खुद होंगे जिम्मेदार

10/12/2018 4:13:49 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): इनेलो सुप्रीमों द्वारा निष्कासित करने की खबरों के बाद दिग्विजय चौटाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होेने इन सारी बातों को अफवाह बताया। उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि क्या अमित शाह को ये ताकत है कि वो ABVP को भंग कर दें। इतना ही नहीं, उन्होंने ओपी चौटाला की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच क्यों नहीं करवाई गई।

बर्खास्त के सवालों पर उन्होंने कहा कि 10 लोगों के शोर मचाने से कुछ नहीं होता। लाखों लोग पार्टी में है किसी ने भी इस तरह की बातें नही की। फिर भी अगर कोई ऐसा कहता है तो बर्खास्त के दस्तावेज दिखाएं। साथ ही मीडिया से अनुरोध किया कि इस तरह की बातों को न फैलाए। 

इस दौरान उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सभी छात्र संघ चुनाव का बायकॉट करेंगे। अगर उस वक्त छात्रों पर पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया तो उसके बाद जो भी होगा उसका जिम्मेदार छात्र नहीं होंगे।

Rakhi Yadav