निकाय चुनाव को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का दावा, 2018 के मुकाबले बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को मिले आधे वोट

6/24/2022 2:39:06 PM

डेस्क : हरियाणा के 46 निकायों के लिए हुए चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद जहां बीजेपी बहुमत के साथ जीत का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा के दावों को गलत बताया। दीपेंद्र ने एक ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। दीपेंद्र के अनुसार 2018 में प्रदेश के पांच बड़े निगमों समेत कई निकायों में हुए चुनाव में भाजपा को कुल मिलाकर 49 फीसदी वोट मिले थे, जबकि हाल ही में हुए चुनावों को बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को 26 प्रतिशत वोट मिले हैं। यानि बीजेपी का वोट शेयर घटकर लगभग आधा रह गया है।

दीपेंद्र ने कहा भाजपा के मुकाबले निर्दलीय उम्मीदवारों को मिले ज्यादा वोट

4 साल पहले 2018 में हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर नगर निगम के लिए हुए चुनावों का उदाहरण देते हुए दीपेंद्र ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हरियाणा 2018 के निकाय चुनावों (पांच बड़े निगम आदि) में BJP को 49% वोट मिले थे जो अब 2022 के निकाय चुनाव में JJP गठबंधन में करीब आधे यानी 26% रह गए। कांग्रेस पार्टी स्थानीय चुनाव चुनाव चिन्ह पर नहीं लगती लेकिन, निर्दलीय उम्मीदवारों को 2018 में 29% वोट मिले थे जो अब 53% मिले हैं।‘

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai