कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर सीधी 'ना', लाख समझाने के बाद भी एक सुर में किया मना

2/8/2021 6:25:32 PM

गुरुग्राम (मोहित): कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर उस वक्त पशोपेश की स्थिति पैदा हो गई, जब फ्रंटलाइन वारियर्स के तौर पर काम करने वाली सफाईकर्मी महिलाओं ने कोरोना टीका लगवाने से साफ मना कर दिया। निगम के अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद महिला कर्मियों ने एक सुर में कोरोना का टीका लगवाने से मना कर दिया। 

यहां तक कि सफाई कर्मचारियों के सामने ही नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने खुद कोरोना का टीका लगवाया, लेकिन बावजूद इसके कर्मचारियों ने तरह-तरह के तर्क रखे और टीका लगवाने से मना कर दिया। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मामले में नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि सफाई कर्मचारियों में इस टीकाकरण को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां पैदा हो गई हैं। जल्द ही कर्मचारियों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर उन्हें भी टीका लगवाया जाएगा। इस मामले में सफाई कर्मचारियों के प्रधान राम सिंह ने बताया कि महिलाओं में अज्ञानता है लेकिन अब मैंने और निगम कमिश्नर ने टीका लगवाया है तो जल्द ही बाकी कर्मी भी कोरोना के इस जीवन रक्षक टीके को लगाएंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Shivam