पंजाब केसरी के निदेशक अभिजय पहुंचे अंबाला, केक काट मनाया गया पद्मश्री विजय चोपड़ा का जन्मदिन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 10:37 PM (IST)

अंबाला (अमन): शहर के उगाना में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा द्वारा पदम् श्री विजय चोपड़ा जी के जन्मदिवस के मौके सत्कार अते सेवा समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब केसरी समूह के निदेशक अभिजय जी ने शिरकत की। इस दौरान केट काट कर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा द्वारा पदम् श्री विजय चोपड़ा जी के 92 वें जन्मदिन मनाया गया।
इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मौके पर अभिजय चोपड़ा ने छात्राओं,बुजुर्गों व समाजसेवियों को सम्मानित भी किया।वहीं इस मौके हरियाणा बाल कल्याण आयोग की चेयरपर्सन रंजीता मेहता भी मौजूद रही। जिन्होंने बताया कि आज ब्यूटीशियन व सिलाई केंद्रों का की कई जगहों पर शुरुआत की गई है। जहां लड़कियो को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार भी जल्द इस तर्ज पर कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, जहां लड़कियों को इस तरह की सुविधा दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)