शिक्षा विभाग के निदेशक के आने से स्कूल में मचा हड़कंप, प्रिंसीपल को लगाई फटकार(Pics)

1/20/2017 4:52:29 PM

फतेहाबाद(गौतम तारिफ):शिक्षा विभाग के निदेशक एम.एल. कौशिक आज फतेहाबाद पहुंचे। यहां वे धांगड़ स्कूल गए। उनके स्कूल में आने से हड़कंप मच गया। जहां उन्होंने कमियों के चलते प्रिंसीपल की क्लास लगाई। दरअसल धांगड़ के स्कूल में कौशिक ने अध्यापकों और स्कूली बच्चों से ग्राऊंड रिपोर्ट ली। निदेशक को स्कूल में कई अनियमितताएं देखने को मिली। जिसमें मिड-डे मिल का चूल्हे पर बनाया जाना और हाथ धोने के लिए साबुन न मिल पाने के कारण निदेशक ने प्रिंसीपल को खासी झाड़ लगाई। इस दौरान उन्होंने दिसंबर में हुए मैथमेटिक्स टैस्ट से संबंधित सवाल बच्चों से पूछे। जिनका बच्चे जवाब नहीं दे पाए। जिस पर मैथ पढ़ाने वाले अध्यापक और स्कूल प्रिंसीपल उनके निशाने पर आ गए। उनकी कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगाते हुए उनसे जवाब तलब भी किया है। 

 

एम.एल. कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विभाग शिक्षा की गुणवता, शिक्षकों की कार्यशैली और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अच्छे रिजल्ट के लिए प्रयासरत हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश में ग्राऊंड लेवल पर निरीक्षण किया जा रहा है। सरकारी स्कूल में ड्राप आऊट पर निदेशक एम.एल. कौशिक ने कहा कि पहले की तुलना में आज की स्थिति में काफी सुधार है। प्राईमरी कक्षाओं में कुल ड्राप आऊट एक से डेढ़ प्रतिशत है। जबकि बड़ी कक्षाओं में ड्राप ऑऊट करीब 17 प्रतिशत है, जिसे सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।