लंबित मांगों को लेकर विकलांग अधिकार समिति ने दिया धरना

7/28/2019 3:15:15 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में विकलांग अधिकार समिति ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया और कहा कि सरकार विकलांग अधिकार अधिनियम को कानून के रूप में अपनाकर हरियाणा में लागू नहीं कर रही है जिस कारण विकलांग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्होंने धरना दिया था जिस पर सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा।



लेकिन आज उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं की गई उन्होंने सरकार के चलते हुए कहा कि उनकी मांगों को पूरा करें अन्यथा विकलांग आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। इस दौरान विकलांग अधिकार संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष ने कहा कि आज काफी परेशानियों से जूझ रहा है उनके अधिकारियों के कार्यालय में जाने के लिए ना तो लिफ्ट है न ही रैप की व्यवस्था है।

Edited By

Naveen Dalal