​​​​​​​खुलासा : कुत्तों के काटने से नहीं, सिर में चोट लगने से हुई थी प्रवासी मजदूर की मौत

1/18/2021 3:06:17 PM

बास : प्रवासी मजदूर की इत्तेफाकिया मौत नहीं, बल्कि सिर की चोट की वजह से हुई है। यह खुलासा 12 जनवरी को अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। मामले में अब अज्ञात के खिलाफ हत्या का
मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि 10 जनबरी की सुबह करीब 7 बजे पेटवाड़ के खेतों में बने कमरे के आगे बरामद में बिहार के बनरभुला निवासी 43 वर्षीय रोधी मुखिया का शव बरामद हुआ था। वह पेटवाड़ निवासी बृजेश के खेत में बने कमरे में रहता था और गांव में मजदूरी का काम करता था। सुबह उसका चचेरा भाई बौकू बृजेश के खेत में गया तो उसका भाई कमरे के आगे बने बरामद में मृत पढ़ा हुआ था और उसकी गर्दन व सिर की खोपड़ी आवारा कुत्तों ने खाई हुई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। लेकित शव की हालत को देखते हुए 11 जनवरी को डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा के मैडीकल कॉलेज में रैफर कर दिया था। जिसका 12 जनवरी को अग्रोहा मैडीकल कॉलेज के डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने शनित्रार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उसकी हत्या की आशंका जताई है। रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई हैं।

 

Manisha rana