बर्खास्त PTI शिक्षकों की पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, छोड़े आंसू गैस के गोले, 1 महिला बेहोश

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 05:01 PM (IST)

चरखी दादरी ( नरेन्द्र/अशोक ): जहां एक तरफ नए तीन कृषि बिलों के कारण खट्टर सरकार को किसानों के रोष का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों को संभालना सरकार के लिए मुश्किल होता जा रहा है। पीटीआई शिक्षक लगातार अपनी बहाली को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। आज भी भिवानी में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की।

PunjabKesari

बर्खास्त पीटीआई सैकड़ों की संख्या में दुष्यंत चौटाला से मिलने की मांग को लेकर प्रर्दशन करने सड़कों पर उतरे। पुलिस ने अलग-अलग जगह बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की  लेकिन जब वे नहीं रूके तो पुलिस और पीटीआई के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी उन्हें रोकने के लिए काफी मशक्कत करते नजर आए।

PunjabKesari
बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज चरखी दादरी में आए हुए थे। इसी को लेकर पीटीआई अध्यापक उन्हें काले झंडे दिखाने को लेकर रेस्ट हाउस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
 
PunjabKesari

पीटीआई शिक्षकों ने बैरीकेड तोड़ अंदर घुसने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान पीटीआई अध्यापक बेहोश हो गए।

PunjabKesari
 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static