दोस्त की बहन को छेड़ने से रोका तो, 19 साल के युवक को उतारा मौत के घाट...पढ़िए पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:57 PM (IST)

अंबाला(अमन):   अंबाला कैंट में दोस्त की बहन को छेड़ने से रोकने के विवाद में 19 साल के युवक की हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे बीतने से पहले आरोपियों को धर दबोचा है इन सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा । मृतक युवक के पिता सेना में थे और उनकी मौत हो चुकी है। मृतक हार्दिक की कमर व पेट पर चाकू से दो वार किए गए । 

अंबाला कैंट के खोजकीपुर में दोस्त की बहन से छेड़छाड़ करने से रोकने पर 19 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी इस मामले में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि हार्दिक इकलौता बेटा था और विदेश जाने के लिए आइलेट्स की तैयारी कर रहा था। अजीत नगर निवासी हार्दिक के दोस्तो ने पुलिस को जानकारी दी कि हार्दिक के दोस्त की बहन को हमलावर तंग करते थे।

रविवार की सायं हार्दिक अपने दोस्तों के साथ खोजकीपुर के मैदान में खड़ा था। इसी बीच हमलावर गुजरने लगा तो उसे केवल इतना समझाया गया था कि दोबारा दोस्त की बहन को तंग मत करना। आरोपित ने तैश में आकर एक आटो से 10 युवकों को बुला लिया। जिन्होंने आते ही हार्दिक पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर व उसके पिता पर चाकू मारने के आरोप लगाए गए हैं। 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौक से फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया और इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कल इन सबको कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static