आईएमटी खरखौदा ई-नीलामी में विघ्न डालने वाले विघटनकारी तत्वों को किया जाएगा दंडित

1/28/2022 4:15:20 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में निवेश की बढ़ती मांग को पूरा करने और औद्योगीकरण को और बढ़ावा देने के लिए, HSIIDC ने 450 वर्ग मीटर श्रेणी में आईएमटी खरखोदा के औद्योगिक प्लाटों  की ई-नीलामी  27 जनवरी 2022 को पारदर्शी माध्यम से शुरू की। कुछ विघटनकारी तत्वों ने, गलत आशय से, अनुचित रूप से उच्च बोलियों का लगा कर ई-नीलामी प्रणाली की प्रक्रिया को प्रभावित  करने का प्रयास किया, इस प्रकार बड़ी संख्या में हरियाणा में  निवेशकों को बोली प्रक्रिया में भाग लेने के अवसर से वंचित कर दिया गया। 

HSIIDC के प्रबंधन ने इस प्रकरण को बहुत गंभीरता से लिया है और विकास गुप्ता, आईएएस प्रबंध निदेशक, HSIIDC ने, सुनील शर्मा, चीफ़ को-ऑर्डिनेटर इंडस्ट्रीज एवं एचओडी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है, ताकि ऐसे विघटनकारी तत्वों को उचित रूप से दंडित किया जा सके, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और निवेशकों के हितों की पूरी तरह से रक्षा हो सके।  चीफ़ को-ऑर्डिनेटर इंडस्ट्रीज एवं एचओडी  ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और FIR दर्ज कराई जाएगी।

Content Writer

Isha